Uttarakhand News : अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी सहयोग राशि

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Fri, 15 Jan 2021 11:31 AM IST
मुख्यमंत्री ने सहयोग राशि का चेक भेंट किया
– फोटो : Amar Ujala
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में क्षेत्र प्रचार प्रमुख जगदीश, क्षेत्र कार्यवाहक शशिकांत दीक्षित, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद अशोक तिवारी, शरवि देव, सह प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अजय, प्रांत सह व्यवस्थापक नीरज मित्तल ने मुख्यमंत्री से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हेंं सहयोग राशि का चेक भेंट किया।
अयोध्या में राममंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग अवश्य करें: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में लोगों से अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिये कहा कि श्रीरामजन्म भूमि ट्र्स्ट ने 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन तैयार किए हैं।
कोई न कोई सेवक आपके दरवाजे तक आर्थिक सहयोग लेने अवश्य आएगा। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर प्रदेश भाजपा शुक्रवार से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि अभियान में जुटेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राम मंदिर निर्माण राम भक्त अपना आर्थिक रूप से योगदान अवश्य करेंगे। जहां-जहां भी हमारे आराध्य के भक्त हैं वे अपनी क्षमता के अनुसार, अयोध्या में मंदिर निर्माण में अपना आर्थकि रूप से योगदान अवश्यक करेंगे।
उन्होंने कहा कि आइये प्रभु श्री राम के नाम के इस महायज्ञ में अपनी श्रद्धा समर्पित करके पुण्य कमाएं। 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच कोई न कोई सेवक आपके दरवाजे तक अवश्य आएगा। उन्होंने कहा कि रामसेतु निर्माण में एक गिलहरी तक ने अपना योगदान दिया था। ठीक उसी मनोभाव व श्रद्धाभाव से इस पुनीत कार्य के लिए अपना सहयोग अवश्य दें।