योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। पहले दिन जम्मूतवी एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल रूप से जम्मूतवी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर अनिता ममगाईं इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के पहले रेलवे स्टेशन (योगनगरी ऋषिकेश) पर सोमवार सुबह 10:10 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस पहुंची। इस ट्रेन से एक यात्री ही उतरा। विस अध्यक्ष ने यात्रियों पर फूल बरसाए। उसे नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया। ट्रेन के पायलट और अन्य 11 कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। दोपहर 15:55 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल रूप से और प्लेटफार्म नंबर एक पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और मेयर अनिता ममगाईं और रेलवे के डीआरएम तरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन पर 19 कोच लगे थे।
सभी कोच रिजर्वेशन वाले थे। यह ट्रेन एक सवारी लेकर जम्मूतवी को रवाना हुई। रेलवे सीआईटी मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रेन में जम्मूतवी जाने के लिए एक ही यात्री ने रिजर्वेशन कराया था। वहीं दोपहर 14:30 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर 16 यात्रियों को लेकर पहुंची। यह ट्रेन 16:10 बजे 28 यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर डीआरएम तरुण प्रकाश, एडीआरएम एनएन सिंह, सिनियर डीसीएम रेखा शर्मा, प्रवर मंडल मैकेनिकल इंजीनियर समर्थ सिंह, सीएचआई रामवीर शर्मा, सीएमआई बीएस रावत, जयपाल सिंह, आरपीएफ के इंसपेक्टर अनिल कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक जीएस परिहार आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के विश्वस्तरीय स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश से जम्मूतवी के मध्य रेल सेवा आरंभ हो गई है। योगनगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से राज्य पर्यटन की संभावनाएं बढेंगी। जिससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। अवसंरचना विकास और कनेक्टिविटी शुरू से ही हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।
विस अध्यक्ष बोले यह ऐतिहासिक दिन
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर आने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पुष्प वर्षा करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। योगनगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन होने से जहां ऋषिकेश से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन होगा, वहीं ऋषिकेश में रोजगार और पर्यटन की संभावनाएं बढेंगी। कुंभ मेले में यात्री आसानी से ऋषिकेश आ जा सकेंगे।
स्थानीय और पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ: मेयर
मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि योगनगरी रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेेशन है। अभी प्रथम चरण में चार ट्रेनों का संचालन हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। कहा कि कम समय में विश्वस्तरीय सुविधाओं का वाला रेलवे स्टेशन बनना एक मिशाल है। तीर्थनगरी में बाहरी यात्रियों के आने से रोजगार बढ़ेेगा, स्थानीय लोगों के साथ पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी लाभ मिलेेगा।
बाहरी लोग नहीं पहुंच पाएंगे प्लेटफार्म तक
योगनगरी रेलवे स्टेशन जीएस परिहार ने बताया कि बाहरी व्यक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक नहीं पहुंच पाएगा। योगनगरी रेलवे स्टेशन पर केवल रिजर्वेशन वाले यात्री वैध टिकट के साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच पाएंगे। यात्री को छोड़ने वाला व्यक्ति केवल रेलवे स्टेशन के ओपन परिसर तक पहुंच सकेगा।
यह रहेगा ट्रेनों का समय
जम्मूतवी 10.25 बजे – 15.40 बजे
प्रयागराज 13.40 बजे – 14.25 बजे
हावड़ा सुबह 5.30 बजे रात 20.50 बजे
उदयपुर सिटी सुबह 10.25 बजे शाम 17.55 बजे
ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रायवाला में प्रतीतनगर-रायवाला संपर्क मार्ग के मध्य बना रेलवे फाटक बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन बंद होने से अधिकांश समय यह फाटक बंद रहता था। सोमवार को ट्रेनों के संचालन और माल गाड़ी के चलते करीब एक घंटे तक फाटक बंद रहा। फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही।
37 कर्मचारियों को योगनगरी रेलवे स्टेशन भेजा
रेलवे की ओर से करीब 37 कर्मचारियों को योगनगरी रेलवे स्टेशन पर भेजा गया है। यह कर्मचारी हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, लक्सर से ट्रांसफर होकर आए हैं। यह कर्मचारी वॉशिंग लाइन, शंटिंग, पार्सल और अन्य विभागों में भेजे गए हैं। वहीं कुछ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी अस्थाई रूप से लगाई है। सभी कर्मचारियों ने योगनगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर दी है।
रेलवे स्टेशन पर नहीं मिला पानी
रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं तो पहले चौक चौबंद थी। लेकिन सुबह दस बजे जब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ ट्रेन पर फूल बरसाने के लिए गए तो वहां पर समर्थकों को पीने के लिए पानी नहीं मिला। समर्थक प्लेटफार्म पर टोंटी चेक करते रहे, लेकिन एक बूंद पानी नहीं मिला। करीब 11 बजे पानी खोला गया। तब प्लेटफार्म पर पानी आ पाया।
कुंभ में चलेंगी दो जोड़ी शटल ट्रेनें
डीआएम मुरादाबाद मंडल तरुण प्रकाश ने बताया कि कुंभ मेले में पहले चरण में हरिद्वार और योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बीच दो जोड़ी शटल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर और शटल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए बढेगी जवानों की संख्या
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अभी सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर से कॉस्टेबल तक करीब 25 जवान तैनात हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अभी तो रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए 25 जवान पर्याप्त हैं, जैसे-जैसे ट्रेनों की संख्या बढेगी वैसे-वैसे जवानों की तैनाती के लिए मंडल मुख्यालय से मांग की जाएगी।
योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। पहले दिन जम्मूतवी एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल रूप से जम्मूतवी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर अनिता ममगाईं इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के पहले रेलवे स्टेशन (योगनगरी ऋषिकेश) पर सोमवार सुबह 10:10 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस पहुंची। इस ट्रेन से एक यात्री ही उतरा। विस अध्यक्ष ने यात्रियों पर फूल बरसाए। उसे नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया। ट्रेन के पायलट और अन्य 11 कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। दोपहर 15:55 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल रूप से और प्लेटफार्म नंबर एक पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और मेयर अनिता ममगाईं और रेलवे के डीआरएम तरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन पर 19 कोच लगे थे।
सभी कोच रिजर्वेशन वाले थे। यह ट्रेन एक सवारी लेकर जम्मूतवी को रवाना हुई। रेलवे सीआईटी मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रेन में जम्मूतवी जाने के लिए एक ही यात्री ने रिजर्वेशन कराया था। वहीं दोपहर 14:30 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर 16 यात्रियों को लेकर पहुंची। यह ट्रेन 16:10 बजे 28 यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर डीआरएम तरुण प्रकाश, एडीआरएम एनएन सिंह, सिनियर डीसीएम रेखा शर्मा, प्रवर मंडल मैकेनिकल इंजीनियर समर्थ सिंह, सीएचआई रामवीर शर्मा, सीएमआई बीएस रावत, जयपाल सिंह, आरपीएफ के इंसपेक्टर अनिल कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक जीएस परिहार आदि उपस्थित थे।
राज्य में बढेंगी पर्यटन की संभावनाएं : निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के विश्वस्तरीय स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश से जम्मूतवी के मध्य रेल सेवा आरंभ हो गई है। योगनगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से राज्य पर्यटन की संभावनाएं बढेंगी। जिससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। अवसंरचना विकास और कनेक्टिविटी शुरू से ही हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।
विस अध्यक्ष बोले यह ऐतिहासिक दिन
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर आने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पुष्प वर्षा करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। योगनगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन होने से जहां ऋषिकेश से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन होगा, वहीं ऋषिकेश में रोजगार और पर्यटन की संभावनाएं बढेंगी। कुंभ मेले में यात्री आसानी से ऋषिकेश आ जा सकेंगे।
स्थानीय और पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ: मेयर
मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि योगनगरी रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेेशन है। अभी प्रथम चरण में चार ट्रेनों का संचालन हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। कहा कि कम समय में विश्वस्तरीय सुविधाओं का वाला रेलवे स्टेशन बनना एक मिशाल है। तीर्थनगरी में बाहरी यात्रियों के आने से रोजगार बढ़ेेगा, स्थानीय लोगों के साथ पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी लाभ मिलेेगा।
बाहरी लोग नहीं पहुंच पाएंगे प्लेटफार्म तक
योगनगरी रेलवे स्टेशन जीएस परिहार ने बताया कि बाहरी व्यक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक नहीं पहुंच पाएगा। योगनगरी रेलवे स्टेशन पर केवल रिजर्वेशन वाले यात्री वैध टिकट के साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच पाएंगे। यात्री को छोड़ने वाला व्यक्ति केवल रेलवे स्टेशन के ओपन परिसर तक पहुंच सकेगा।
यह रहेगा ट्रेनों का समय
जम्मूतवी 10.25 बजे – 15.40 बजे
प्रयागराज 13.40 बजे – 14.25 बजे
हावड़ा सुबह 5.30 बजे रात 20.50 बजे
उदयपुर सिटी सुबह 10.25 बजे शाम 17.55 बजे
रायवाला में फाटक बंद होने से परेशानी
ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रायवाला में प्रतीतनगर-रायवाला संपर्क मार्ग के मध्य बना रेलवे फाटक बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन बंद होने से अधिकांश समय यह फाटक बंद रहता था। सोमवार को ट्रेनों के संचालन और माल गाड़ी के चलते करीब एक घंटे तक फाटक बंद रहा। फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही।
37 कर्मचारियों को योगनगरी रेलवे स्टेशन भेजा
रेलवे की ओर से करीब 37 कर्मचारियों को योगनगरी रेलवे स्टेशन पर भेजा गया है। यह कर्मचारी हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, लक्सर से ट्रांसफर होकर आए हैं। यह कर्मचारी वॉशिंग लाइन, शंटिंग, पार्सल और अन्य विभागों में भेजे गए हैं। वहीं कुछ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी अस्थाई रूप से लगाई है। सभी कर्मचारियों ने योगनगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर दी है।
रेलवे स्टेशन पर नहीं मिला पानी
रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं तो पहले चौक चौबंद थी। लेकिन सुबह दस बजे जब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ ट्रेन पर फूल बरसाने के लिए गए तो वहां पर समर्थकों को पीने के लिए पानी नहीं मिला। समर्थक प्लेटफार्म पर टोंटी चेक करते रहे, लेकिन एक बूंद पानी नहीं मिला। करीब 11 बजे पानी खोला गया। तब प्लेटफार्म पर पानी आ पाया।
कुंभ में चलेंगी दो जोड़ी शटल ट्रेनें
डीआएम मुरादाबाद मंडल तरुण प्रकाश ने बताया कि कुंभ मेले में पहले चरण में हरिद्वार और योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बीच दो जोड़ी शटल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर और शटल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए बढेगी जवानों की संख्या
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अभी सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर से कॉस्टेबल तक करीब 25 जवान तैनात हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अभी तो रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए 25 जवान पर्याप्त हैं, जैसे-जैसे ट्रेनों की संख्या बढेगी वैसे-वैसे जवानों की तैनाती के लिए मंडल मुख्यालय से मांग की जाएगी।