Uttarakhand: पर्यटकों से गुलजार हुआ बर्फ से सराबोर केदारकांठा ट्रैक, देखें वीडियो…

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Wed, 06 Jan 2021 10:57 PM IST
Uttarakhand के Uttarkashi जिले का पर्यटन स्थल kedarkantha Trek ट्रैकिंग के शौकीनों के साथ ही प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है। समुद्र तल से साढ़े बारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस ट्रेक पर सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य देखते ही बनता है। नए साल के बाद से रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इस बार सर्दियों में केदारकांठा सांकरी क्षेत्र में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे हैं। सांकरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से जाम की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र के सारे होटल फुल होने के बाद यहां सांकरी से केदारकांठा तक बड़ी संख्या में पर्यटक टैंट में ठहरे हुए हैं।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें