Roorkee News: देहरादून से दिल्ली जाते समय बस से उतरते ही हिल डिपो के चालक की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Updated Mon, 18 Jan 2021 05:51 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- देहरादून से दिल्ली जाते समय रुड़की बस अड्डे पर दोपहर में हुई घटना
- बस से नीचे उतरते ही जमीन पर गिरा, डिपो परिसर में मची अफरातफरी
- डॉक्टर ने जताई कि हार्टअटैक से मौत की आशंका, कल होगा पोस्टमार्टम
विस्तार
जानकारी के अनुसार, विनोद शर्मा (45) निवासी बिहारीगढ़, सहारनपुर, यूपी सोमवार को हिल डिपो देहरादून की बस लेकर परिचालक रमेश कुमार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दोपहर करीब एक बजे वह बस लेकर रुड़की बस अड्डे पहुंचे। यहां बस खड़ी कर नीचे उतरे तो अचानक जमीन पर गिर पड़े। डिपो के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आननफानन उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने आशंका जताई कि हार्टअटैक से मौत हुई है। कर्मचारियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिजन रुड़की पहुंचे और अस्पताल से शव ले गए। रुड़की रोडवेज डिपो के एसएसआई विवेक कुमार ने बताया कि चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। डिपो परिसर में चालक की मौत हो गई थी।
…तो हो सकता था बड़ा हादसा
विनोद शर्मा देहरादून से दिल्ली के लिए बस लेकर निकले थे। बताया जा रहा है कि बस में 34 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि रास्ते में यह घटना नहीं हुई। अगर रास्ते में यह घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों ने बताया कि वह देहरादून से अच्छे से बस चलाकर रुड़की तक आए। किसी को जरा सा भी इल्म नहीं था कि चालक यूं अचानक काल के गाल में चले जाएंगे।
‘वेतन न मिलने से परेशान हैं कर्मचारी’
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मचारी परेशान चल रहे हैं। इसके चलते उन्हें खराब आर्थिक स्थित से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि वेतन नहीं मिलने से बस चालक भी डिप्रेशन में चल रहा होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही वेतन जारी नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।