New Year 2021: सैलानियों से गुलजार हुई टिहरी झील, कुमार विश्वास ने भी उठाया बोटिंग का लुत्फ, तस्वीरें…

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टिहरी, Updated Wed, 30 Dec 2020 06:13 PM IST
थर्टी फर्स्ट और नए साल से एक दिन पहले टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार रही। सैलानियों ने बोटिंग का जमकर लुत्फ उठाया। बोटिंग करने के लिए रिकॉर्ड तोड़ सैलानी टिहरी पहुंचे। वहीं, कवि कुमार विश्वास ने भी टिहरी झील में बोटिंग की। सैलानियों की एकाएक बढ़ती संख्या से बोट व्यवसायों और व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे।