Haridwar Maha Kumbh Mela 2021: सैटेलाइट से होगी महाकुंभ में यातायात की निगरानी

हरिद्वार
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- यूसैक के वैज्ञानिकों की मदद ले रहा हरिद्वार मेला प्रशासन
विस्तार
बता दें, हरिद्वार महाकुंभ के दौरान मकर संक्रांति, माघ पूर्णिमा, वसंत पंचमी समेत तमाम मुख्य अवसरों पर देश-विदेश से भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। मेला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने व यातायात को सुचारू रखने के लिए मेला प्रशासन यूसैक के वैज्ञानिकों की भी मदद ले रहा है।
Haridwar Mahakumbh Mela 2021: खास होगा कुंभ, रामपथ पर दिखेगी ‘रामायण’, देखें वीडियो…
यूसैक के निदेशक प्रो. एमपीएस बिष्ट के मुताबिक हरिद्वार महाकुंभ के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र का डाटाबेस तैयार किया गया है। इसमें 163 पर किलोमीटर में स्थित होटलों, आश्रमों, धर्मशालाओं के साथ ही तमाम निर्माण कार्यों और मेला क्षेत्र की खाली पड़ी जमीनों के बारे में भी जानकारियां हैं। सैटेलाइट के जरिए तैयार डाटाबेस के आधार पर महाकुंभ के दौरान भीड़ से यातायात में व्यवधान पड़ने वाले स्थानों को चिह्नित किया गया है।
ऐसे में महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। इसके अलावा सैटेलाइट के जरिए तत्काल इसकी जानकारी मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को मिल जाएगी। सैटेलाइट के जरिए मिले डाटाबेस के आधार पर मेला प्रशासन अंतिम निर्णय ले सकेंगे।
प्रो. एमपीएस बिष्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र का पूरा डाटाबेस मेला शासन को सौंप दिया गया है। मेला प्रशासन को तकनीकी तौर पर जो भी जरूरत होगी उसे मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए जल्द ही मेला अधिकारी समेत मेला प्रशासन के जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी।