Haridwar Kumbh 2021: साल 1915 के कुंभ में हरिद्वार में रचा गया था इतिहास, पढ़ें ये अनोखा किस्सा…

कौशल सिखौला, अमर उजाला, हरिद्वार, Updated Sun, 17 Jan 2021 02:59 PM IST
पिछली शताब्दी में वर्ष 1915 के कुंभ मेले में हरिद्वार की इस धरती पर दो ऐसे पन्ने लिखे गए, जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गए। इतिहास के इन पन्नों का नाता भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय के नाम से जुड़ा हुआ है।