न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हल्द्वानी
Updated Sat, 02 Jan 2021 02:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कोविड वैक्सीन को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। को-विन एप से वैक्सीन लगने के बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रमाणपत्र का प्रयोग कहीं बाहर जाने पर कर सकेंगे। दो जनवरी से देहरादून में वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास शुरू होगा, जबकि कुमाऊं में चार से 10 जनवरी के बीच पूर्वाभ्यास कराने की बात कही जा रही है।
नैनीताल जिले की बात की जाए तो वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण 160 एएनएम और एक हजार आशाओं को दिया जा चुका है। वैक्सीन लगाने में निजी अस्पताल के कर्मियों की मदद भी ली जाएगी। इसी कड़ी में निजी अस्पताल के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
कोविड वैक्सीन लगाने से पहले एप में पूरा विवरण भरना होगा। बुखार से लेकर अन्य जरूरी जानकारी एप में दर्ज की जाएगी। एप में वैक्सीन संबंधी रिकार्ड रहेगा। पूरा विवरण केंद्र सरकार के पास चला जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई। इसमें कोविन एप के बारे में जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि कोविन एप के बारे में एएनएम, आशाओं, डॉक्टरों, सिस्टर को निजी अस्पताल के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। देहरादून में दो जनवरी से पूर्वाभ्यास शुरू हो जाएगा, जबकि नैनीताल में चार से छह जनवरी के बीच पूर्वाभ्यास होगा।
हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार राज्य के 2319 सरकारी अस्पतालों और 2366 निजी अस्पतालों के 94668 हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार किया है। जिन्हें पहले चरण में कोरोना टीका लगाया जाएगा। जिला स्तर पर तैयार किए गए हेल्थ वर्करों के डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
वैक्सीन के लिए डीप फ्रीजर अभी और आने हैं। वॉक इन कूलर की मांग की गई है। वैक्सीन कैरियर समेत अन्य उपकरण भी आने हैं। कुमाऊं में चार से दस जनवरी के बीच पूर्वाभ्यास कराने का प्रयास किया जाएगा। -डॉ. शैलजा भट्ट, स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं
सार
कहीं बाहर जाने पर दिखा सकेंगे प्रमाणपत्र, वीसी में एप के बारे में दी गई जानकारी
चार से दस जनवरी के बीच कुमाऊं में हो सकता है वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास
विस्तार
कोविड वैक्सीन को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। को-विन एप से वैक्सीन लगने के बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रमाणपत्र का प्रयोग कहीं बाहर जाने पर कर सकेंगे। दो जनवरी से देहरादून में वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास शुरू होगा, जबकि कुमाऊं में चार से 10 जनवरी के बीच पूर्वाभ्यास कराने की बात कही जा रही है।
नैनीताल जिले की बात की जाए तो वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण 160 एएनएम और एक हजार आशाओं को दिया जा चुका है। वैक्सीन लगाने में निजी अस्पताल के कर्मियों की मदद भी ली जाएगी। इसी कड़ी में निजी अस्पताल के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
कोविड वैक्सीन लगाने से पहले एप में पूरा विवरण भरना होगा। बुखार से लेकर अन्य जरूरी जानकारी एप में दर्ज की जाएगी। एप में वैक्सीन संबंधी रिकार्ड रहेगा। पूरा विवरण केंद्र सरकार के पास चला जाएगा।
नैनीताल में चार से छह जनवरी के बीच पूर्वाभ्यास होगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई। इसमें कोविन एप के बारे में जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि कोविन एप के बारे में एएनएम, आशाओं, डॉक्टरों, सिस्टर को निजी अस्पताल के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। देहरादून में दो जनवरी से पूर्वाभ्यास शुरू हो जाएगा, जबकि नैनीताल में चार से छह जनवरी के बीच पूर्वाभ्यास होगा।
हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार राज्य के 2319 सरकारी अस्पतालों और 2366 निजी अस्पतालों के 94668 हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार किया है। जिन्हें पहले चरण में कोरोना टीका लगाया जाएगा। जिला स्तर पर तैयार किए गए हेल्थ वर्करों के डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
वैक्सीन के लिए डीप फ्रीजर अभी और आने हैं। वॉक इन कूलर की मांग की गई है। वैक्सीन कैरियर समेत अन्य उपकरण भी आने हैं। कुमाऊं में चार से दस जनवरी के बीच पूर्वाभ्यास कराने का प्रयास किया जाएगा। -डॉ. शैलजा भट्ट, स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं