Corona Vaccination: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने किया कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ, कहा- इन वॉरियर्स की वजह से महामारी में बचा है देश

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Sat, 16 Jan 2021 06:40 PM IST
मुख्यमंत्री ने सबसे पहला टीका लगवाने वाले वार्ड ब्वॉय शैलेन्द्र द्विवेदी को कार्ड सौंपा
– फोटो : amar ujala
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मुख्यमंत्री ने सबसे पहला टीका लगवाने वाले वार्ड ब्वॉय शैलेन्द्र द्विवेदी को कार्ड सौंपा और सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में पीठ थपथपाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि किसी भी समस्या में जन जागरण बहुत जरूरी है।
कोरोना में जो भूमिका मीडिया ने जनजागरण में निभाई वह काबिले तारीफ है। डाक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जो कार्य कर रहे हैं, उनकी सेवाओं को नमन है। कई डाक्टरों ने रोजा, व्रत रखने जैसी स्थिति में काम किया। डायपर पहनकर आठ-आठ घंटे काम किया।
महामारी में अगर देश बचा है तो इन वॉरियर्स की वजह से बचा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से युद्ध लड़ते हुए विभिन्न डाक्टरों व अन्य स्टाफ ने शहादत दी है। उन्हें भी मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी।