Bird Flu in Uttarakhand: रुद्रप्रयाग और अगस्त्यमुनि में मृत मिले दो कबूतर, पशुपालन विभाग सक्रिय

अगस्त्यमुनि में एक कबूतर और एक कौआ मृत मिला
– फोटो : amar ujala
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दून चिड़ियाघर में विभिन्न पक्षियों को बर्ड फ्लू से बचाने की कवायद
उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में फैली बर्ड फ्लू बीमारी से दून चिड़ियाघर के देशी, विदेशी पक्षियों को बीमारी से बचाने को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
दून चिड़ियाघर में शुतुरमुर्ग, ऐमू, मकाउ, अफ्रीकन ग्रे, मोर, कोकोटेल, लव बर्ड, बजरीगर प्लम हेडेड पैरट, संगनूर, कॉलीज, गोल्डन फीजेंट, सिल्वर फीजेंट, उल्लू, इंडियन वल्चर समेत 25 से अधिक देशी, विदेशी प्रजातियों के पक्षियों में बर्ड फ्लू बीमारी न फैलने पाए इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से पक्षियों के बाड़ों में ग्रीन सीट लगाई गई है।