हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में मादा बाघिन की मौत से हड़कंप, अधिकारी मौके पर पहुंचे

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Updated Sat, 16 Jan 2021 02:33 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा बाघिन का परीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार बाघिन की उम्र लगभग 7 से आठ वर्ष के बीच है। डॉक्टरों द्वारा बाघिन का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया।
चौथान पट्टी ने गुलदार की दहशत
पौड़ी जिले के विकासखंड थलीसैण स्थित चौथान पट्टी की महिलाओं ने क्षेत्र को गुलदार की दहशत से मुक्त करने की मांग की है। बुधवार को चौथान पट्टी की पुष्पा देवी, दीपा देवी, आनंदी देवी व कमला देवी आदि महिलाओं ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि पट्टी के कई गांवों में लंबे समय से गुलदार सक्रिय है।
गांव में कई मवेशियों को गुलदार अपना शिकार बना चुका है। जबकि कई लोगों को घायल भी कर चुका है। कहा कि मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लाना जान को जोखिम में डालने वाला हो गया है। कहा कि मुख्यमंत्री हमारी पीड़ा को जरूर महसूस कर पाएंगे।
गुलदार के हमले के घायल को मुआवजा देने की मांग
गैरसैंण के कफलसैंण गांव के लोगों ने गुलदार के हमले में घायल गणेशी देवी को मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की। व्यापार संघ अध्यक्ष बलवंत राणा, दर्शन परोड़ा और गोबिंद सिंह ने कहा कि 5 दिसंबर 2020 को गुलदार ने हमला कर गणेशी देवी को घायल कर दिया था।
अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी घायल को मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने गुलदार के चंगुल से गणेशी को छुड़ाने वाली ठगुली देवी को भी इनाम देने की मांग की। रेंजर प्रदीप गौड़ ने कहा कि मुआवजे संबंधित पत्रावली भेजी जा चुकी हैं।