हरिद्वार कुंभ 2021: दीवार पर बनाए धार्मिक चित्रों के आगे ही लगवा दिए गए शौचालय, तस्वीरें

हरिद्वार में रामपथ की सुंदरता और आस्था से खिलवाड़ करने के लिए धार्मिक चित्रों के आगे शौचालय लगा दिए गए। रामपथ पर करीब 100 से अधिक शौचालय लगाए गए हैं। ऐसे में धार्मिक चित्रों के सामने शौचालय लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। कुंभ मेले की भव्यता व दिव्यता को देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को रूबरू कराने के लिए तीर्थनगरी की दीवारों पर चित्रकारी कर भारतीय संस्कृति के लाखों वर्ष पुराना होने की तैयारी की जा रही है। कहीं राम पथ तो कहीं आस्था पथ बनाए गए हैं। वहीं इन चित्रों के आगे अब शौचालय लगाकर आस्था व भक्ति से खिलवाड़ की तैयार भी की जा रही है। रामपथ पर बनाए गए चित्रों के आगे अस्थायी शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। रामपथ पर अलकनंदा भवन से थोड़ा आगे सौ से अधिक अस्थायी शौचालय लगवाए जा रहे हैं। रामपथ से रोजाना मेला नियंत्रण भवन जाने के लिए सभी प्रमुख अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं पड़ रहा है। रविवार को कुंभ मेले की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी ने रामपथ पर बनाई गई रामायण के आगे शौचालय लगाने के बाद अधिकारियों को फटकार लगाई है।