समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर 191 साल पुराना कुआं बुझा रहा प्यास, एक्सक्लूसिव तस्वीरें देखें…

सुनील सिलवाल, अमर उजाला, मसूरी, Updated Wed, 30 Dec 2020 11:43 AM IST
पहाड़ों पर कुआं बनाना बेहद श्रमसाध्य और खर्चीला है। अगर बन भी जाए तो इससे लगातार पानी मिलने की गारंटी नहीं है। क्योंकि पहाड़ में भूजल तो बहुत गहराई पर मिलता है। लेकिन हैरत की बात यह है कि पहाड़ों की रानी मसूरी के हाथी पांव क्षेत्र में समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक कुआं 191 साल बाद भी लोगों की प्यास बुझा रहा है। इस कुएं का निर्माण 1829 में किया गया था।