रुड़की: तीन लाख की स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान दोनों को दबोचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Updated Fri, 15 Jan 2021 05:50 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- पुलिस ने सिरचंदी-डाडली मार्ग पर चेकिंग के दौरान दोनों को दबोचा
- 52 ग्राम स्मैक बरामद, गैंगस्टर और जिलाबदर की कार्रवाई की तैयारी
विस्तार
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रखा है। भगवानपुर क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। एसएसपी ने इसे रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार शाम पुलिस सिरचंदी-डाडली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।
इस बीच बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने संदिग्ध होने पर दोनों को रोककर तलाशी ली। उनके पास से 54 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि स्मैक के साथ दो सगे भाइयों शहजाद उर्फ बादल और एजाज उर्फ लाला निवासी सिरचंदी को गिरफ्तार किया गया है।
उनसे बरामद स्मैक की कीमत तीन लाख रुपये के करीब है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे काफी समय से स्मैक का कारोबार कर रहे हैं। दोनों तेज्जूपुर निवासी एक व्यक्ति से स्मैक खरीदते हैं और क्षेत्र में बेचते हैं।
एसओ ने बताया कि तेज्जूपुर निवासी व्यक्ति की तलाश की जा रही है। दोनों भाइयों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ गैंगस्टर और जिलाबदर की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है। पुलिस टीम में एसआई पुष्पेंद्र, कांस्टेबल जुगत भट्ट, देवेंद्र सिंह, गीतम सिंह, ललित कुमार शामिल थे।