उत्तराखंड: रिश्तेदार ने ही डाली थी टाइल्स कारोबारी के घर डकैती, लूटने आए थे 70 लाख कैश और दो किलो सोना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटद्वार, Updated Mon, 04 Jan 2021 09:31 PM IST
उत्तराखंड में कोटद्वार के सिताबपुर में टाइल्स कारोबारी प्रमोद कुमार के घर में डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को पौड़ी पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार वार्ता में एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाश घर से 70 लाख की नकदी और दो किलो सोना लूटने के इरादे से आए थे। इस डकैती का मास्टमाइंड टाइल्स कारोबारी का रिश्तेदार है। मास्टरमाइंड और उसका साथी अभी फरार चल रहे हैं, पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।