उत्तराखंड बजट सत्र: कोविड टेस्ट के बाद ही विधायकों और अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा विधानसभा में प्रवेश

कोरोना वायरस की जांच
– फोटो : फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- विधानसभा अध्यक्ष ने दिए हर अधिकारी, कर्मचारी और विधायकों के टेस्ट कराने के निर्देश
- अधिकारी दीर्घा और दर्शक दीर्घा में इस बार किसी को प्रवेश नहीं
- मीडिया कर्मियों को भी सीमित संख्या में दिया जाएगा विधानसभा में प्रवेश
विस्तार
मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र को भलीभांति चलाए जाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण को देखते हुए विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा परिसर के अंदर व सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा चेकिंग, वाहनों की पार्किंग को लेकर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएं। अग्निशमन दल, चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली जाए। बिजली व पानी की सुचारु आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सभी विधायकों को अपने जिलों एवं क्षेत्रों में सत्र सत्र से पहले कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। सत्र के दौरान इसकी रिपोर्ट विधानसभा में देनी होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा सत्र से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट होना आवश्यक है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जिलों व भराड़ीसैंण परिसर में उचित व्यवस्था करें।