Prayagraj Corona Update: माघ मेले में पुलिस कर्मियों पर कोरोना भारी, एक एसआई, दस जवानों सहित 49 नए पॉजिटिव

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
माघ मेला क्षेत्र में कोविड जांच शुरू करने के दूसरे दिन बुधवार को मोबाइल टीमों की जांच में पुलिस लाइन मेला में तैनात दस पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि जिले में 39 अन्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं उपचार के दौरान दो संक्रमितों की मौत हो गई।
सीएमओ डॉ प्रभाकर राय के मुताबिक जिले में बुधवार को 6374 लोगों की कोविड जांच कराई गई। 49 नए संक्रमितों के साथ जिले में अब तक 28630 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। दो मरीजों की मौत के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 382 हो गई है।
नोडल अधिकारी कोरोना डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को नए संक्रमितों में माघ मेला पुलिस लाइन में तैनात एसआई वायरलेस, सात कांस्टेबल, एक हेडकांस्टेबल, सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल, एक कुक, मेजा थाने में तैनात एक एसआई, सराय ममरेज थाने में तैनात एक होमगार्ड, प्रतापुर बीडीओ कार्यालय का गार्ड, कृषि संस्थान नैनी में तैनात एक गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।