Pratapgarh : फिल्मी स्टाइल में घुसे बदमाश और ढाई मिनट में लूट लिए 90 लाख

अमर उजाला नेटवर्क, प्रतापगढ़, Updated Fri, 08 Jan 2021 02:01 AM IST
शहर की श्याम बिहारी गली में सुरेश की ज्वैलरी की दुकान में बृहस्पतिवार की सुबह पड़ी डकैती की घटना पूरी तरह से फिल्मी थी। छह असलहाधारी नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में दो बाइकों से पहुंचे। तीन बदमाश गली के दूसरे छोर पर बाइक स्टार्ट कर खड़े रहे। तीन बदमाश असलहे के साथ सराफ की दुकान खोलकर भीतर घुसे और सुरेश को गन प्वांट पर ले लिया। ढाई मिनट के भीतर सुरेश को धमकाकर तिजोरी से 90 लाख रुपये के आभूषण समेत मोबाइल व दस हजार रुपये लूट लिए।