न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 30 Dec 2020 12:55 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
नया साल जल्द दस्तक देने वाला है। हर साल क्रिसमस के बाद से ही शहरी नए वर्ष के स्वागत की तैयारी शुरू कर देते थे पर इस बार कोरोना ने नए साल का जश्न फीका कर दिया है। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक होटलों, रेस्टोरेंटों ने तैयारियां कर रखी हैं पर लोग कोरोना के डर से घर पर ही जश्न मनाने की तैयारी में हैं। कानपुर क्लब, इनरव्हील, रोटरी और अन्य निजी क्लब भी इस बार कोई आयोजन नहीं कर रहे हैं।
होटल लैंडमार्क में मचेगा धमाल अभी तक केवल होटल लैंडमार्क में एक पार्टी की घोषणा हुई है। मैनेजर अवधेश द्विवेदी ने बताया कि इस बार वाटरसाइड को जंगल में तब्दील किया जाएगा। वाइल्ड थीम पर पार्टी होगी। मनोरंजन के लिए रशियन डांसर और म्यूजिकल बैंड होगा। अन्य होटलों और रेस्टारेंटों ने विंटर वंडरलैंड, डिस्को पार्ट, हैलोवीन आदि थीमों पर पार्टी कराने की तैयारी कर रखी है।
नया साल जल्द दस्तक देने वाला है। हर साल क्रिसमस के बाद से ही शहरी नए वर्ष के स्वागत की तैयारी शुरू कर देते थे पर इस बार कोरोना ने नए साल का जश्न फीका कर दिया है। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक होटलों, रेस्टोरेंटों ने तैयारियां कर रखी हैं पर लोग कोरोना के डर से घर पर ही जश्न मनाने की तैयारी में हैं। कानपुर क्लब, इनरव्हील, रोटरी और अन्य निजी क्लब भी इस बार कोई आयोजन नहीं कर रहे हैं।
होटल लैंडमार्क में मचेगा धमाल
अभी तक केवल होटल लैंडमार्क में एक पार्टी की घोषणा हुई है। मैनेजर अवधेश द्विवेदी ने बताया कि इस बार वाटरसाइड को जंगल में तब्दील किया जाएगा। वाइल्ड थीम पर पार्टी होगी। मनोरंजन के लिए रशियन डांसर और म्यूजिकल बैंड होगा। अन्य होटलों और रेस्टारेंटों ने विंटर वंडरलैंड, डिस्को पार्ट, हैलोवीन आदि थीमों पर पार्टी कराने की तैयारी कर रखी है।
इस बार क्लब में न जाकर दोस्तों के साथ घर पर ही पार्टी कर रहे हैं। थीम डेकोरेशन का सोचा है जिसमें सभी दोस्त मिलकर मस्ती करेंगे और नए साल का जश्न मनाएंगे।– अदिति तिवारी, मॉल रोड
कोरोना के चलते इस बार क्लब में पार्टी नहीं करेंगे। परिवार वालों के साथ घर ही धमाल मचाएंगे। कुछ दोस्तों को भी बुला लेंगे। -अनीता सिंह, काकादेव
इस बार कोरोना के कारण लिमिटेड स्थानों पर ही पार्टियां हो रही हैं। ऐसे में किसी सुरक्षित स्थान पर दोस्तों के साथ पार्टी करने की तैयारी कर रही हूं। -आकांक्षा सिंह, गोविंद नगर