happy new year 2021 : उम्मीदों के नए विहान का चहुंदिश स्वागत, संगम से शहर तक जश्न

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज, Updated Fri, 01 Jan 2021 11:11 PM IST
उम्मीदों का नया विहान शुक्रवार की सुबह हर दिल में खुशियों का खजाना लेकर आया। नए संकल्पों के साथ लोग आगे बढ़े। मंदिरों में पूजा-आरती की होड़ मची तो दूसरी ओर जुमा होने की वजह से मस्जिदों में भी नमाज से नए साल का आगाज नए साल का आगाज हुआ। कोरोना संक्रमण के बीच संघर्षों के साथ सपनों के पंख लगे। संगम की रेती पर अरुणोदय की लाली से निकली सूरज की पहली किरणों के साथ हजारों लोगों ने हाथ उठाकर हर हर महादेव और गंगा माता के जयकारों के साथ नए साल-2021 का अभिनंदन किया।