वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के कैबिनेट मंत्री पर बोला हमला, कहा-अभी सीखने की उम्र में हैं वो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Wed, 30 Dec 2020 10:21 PM IST
ओमप्रकाश राजभर।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ओवैसी जनवरी में आएंगे यहां पर उनकी सभा होगी। साल 2022 में वे प्रदेश में सरकार बनाकर 5 साल के लिए बिजली फ्री करना चाहते हैं। रोजगार वाली सरकार बनाने की तैयारी है। नि:शुल्क शिक्षा, समान शिक्षा, नि:शुल्क स्वास्थ्य वाली सरकार बनाने की तैयारी है। सभी स्कूलों में डेस्क-बेंच की व्यवस्था सरकार बनाने के बाद छह महीने के भीतर होगी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश में पुलिस से रुकवाना गलत है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 8 प्रतिशत राजभर हैं और सबकी नजर उन पर है। सभी पार्टियां गिद्ध दृष्टि से राजभरों पर निगाह रख रही हैं । 2022 में जात पात, अगड़ा- पिछड़ा से हटकर चुनाव लड़ेंगे। नफरत दंगा लव जेहाद के नाम पर दंगा कराने वाली पार्टी, भाजपा कभी संविधान को नहीं मानती। बलिया और हाथरस में मुजरिम को बचाने के लिए पूरी सरकार लग गई।
इसके बाद राजमहल उपवन भोजूबीर में ओमप्रकाश राजभर ने समीक्षा बैठक की। इस मौके पर अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह, राजेश यादव, रमेश राजभर, जगेश्वर राजभर, शिवलाल यादव, विनोद सिंह टीटी आदि शामिल रहे।