यूपी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटी, 24 घायल, तीन की हालत गंभीर

औरैया में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना में कमानी टूटने से मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। इसमें सवार 24 मजदूर घायल हो गए। सीएचसी से तीन मजदूरों के गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया गया। मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव सौनासी निवासी रजनेश, कुलदीप, बंटू, गोलू, अमर सिंह, पूरन लाल, राजवीर, सुरजन, ललई, बनारसी लाल, अमित, राजीव, महावीर, जयराम, रोहित, प्रमोद, संतोष, राहुल एवं भवनेश्वर खस की घास की जड़े खोदने के लिए मंगलवार को पिकअप से बिधूना आ रहे थे।
बिधूना-एरवाकटरा रोड पर भटौली-कन्नपुर मोड़ के पास पिकअप की कमानी टूट गई। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया गया। यहां से घायल रजनेश, कुलदीप व बंटू को सैफई के लिए रेफर किया गया है।