यूपी: जौनपुर में दर्दनाक हादसे में दो की मौत, बालू लदे ट्रक के नीचे आए बाइक सवार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र ऊंचनी कला गांव में हुई है। जहां जौनपुर-मड़ियाहूं मार्ग पर बोलेरो को बचाने की कोशिश में बालू लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हुई है। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर कर दिया गया। उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर से बालू लादकर ट्रक जौनपुर की तरफ आ रहा था। ऊंचनी कला गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क से गुजर रही दो बाइक ट्रक के नीचे आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक सवारों को बाहर निकाला।