अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Updated Sat, 02 Jan 2021 09:33 PM IST
prayagraj news : अतीक अहमद के करीबी का मकान गिराता जेसीबी। – फोटो : prayagraj
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद के दो करीबियों के घर पर शनिवार को प्रशासन का हथौड़ा चला। अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से बनाए गए आलीशान मकानों को एसडीएम सदर प्रयागराज व चायल सर्किल की फोर्स ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। कौशाम्बी जिले में भी कार्रवाई शुरू होने से अतीक के गुर्गों में दहशत है।
प्रयागराज में अतीक अहमद की नामी और बेनामी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में अतीक अहमद से जुड़े लोगों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। इसे लेकर शनिवार को एसडीएम सदर प्रयागराज अजय नारायण सिंह व चायल सीओ श्यामकांत ने सर्किल के थानेदारों के साथ पिपरी कोतवाली के बजहा गांव में छापेमारी की। यहां अतीक के करीबी रहे गुलफूल के बेटे बद्दू व जैद के आलीशान घर को जेसीबी से जमींदोज करा दिया गया।
बद्दू व जैद अतीक के पैसों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। बताया गया है कि यह आलीशान भवन माफिया के पैसे से बनाया गया था। इससे पहले पूरामुफ्ती के हटवा में भी पुलिस ने अतीक अहमद के एक करीबी का घर जमींदोज किया था। अतीक अहमद व उससे जुड़े लोगों पर लगातार हो रही कार्रवाई से करीबियों में हड़कंप है।
माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद के दो करीबियों के घर पर शनिवार को प्रशासन का हथौड़ा चला। अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से बनाए गए आलीशान मकानों को एसडीएम सदर प्रयागराज व चायल सर्किल की फोर्स ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। कौशाम्बी जिले में भी कार्रवाई शुरू होने से अतीक के गुर्गों में दहशत है।
prayagraj news : अतीक अहमद के करीबी का मकान गिराता जेसीबी। – फोटो : prayagraj
प्रयागराज में अतीक अहमद की नामी और बेनामी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में अतीक अहमद से जुड़े लोगों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। इसे लेकर शनिवार को एसडीएम सदर प्रयागराज अजय नारायण सिंह व चायल सीओ श्यामकांत ने सर्किल के थानेदारों के साथ पिपरी कोतवाली के बजहा गांव में छापेमारी की। यहां अतीक के करीबी रहे गुलफूल के बेटे बद्दू व जैद के आलीशान घर को जेसीबी से जमींदोज करा दिया गया।
prayagraj news : अतीक अहमद के करीबी का मकान गिराता जेसीबी। – फोटो : prayagraj
बद्दू व जैद अतीक के पैसों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। बताया गया है कि यह आलीशान भवन माफिया के पैसे से बनाया गया था। इससे पहले पूरामुफ्ती के हटवा में भी पुलिस ने अतीक अहमद के एक करीबी का घर जमींदोज किया था। अतीक अहमद व उससे जुड़े लोगों पर लगातार हो रही कार्रवाई से करीबियों में हड़कंप है।