महोबा: दिनदहाड़े पूर्व बार अध्यक्ष को कार सवारों ने किया अगवा, ट्रैफिक सिपाही की मुस्तैदी से टली घटना

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, महोबा
Updated Wed, 30 Dec 2020 12:30 PM IST
कोतवाली में लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बाइक में टक्कर मारने के बाद अधिवक्ता को कार में खींचकर बैठा लिया और भागने लगे। सुभाष चौकी के समीप ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए अधिवक्ता की चीख सुनकर सड़क पर बेरियर लगा दिया और कार रोक ली।
इस दौरान चार आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार व चालक को हिरासत में लेकर अधिवक्ता को मुक्त कराया। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उसका जमीनी विवाद चल रहा है। पूर्व में उसने आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी खुन्नस के चलते उसे अगवाकर हत्या का प्रयास किया गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पूर्व अध्यक्ष के अपहरण की खबर शहर में फैलते ही कोतवाली में अधिवक्ताओं की भीड़ एकत्र हो गई।