मऊ हत्याकांड: पीआरवी की गाड़ी फूंकने और हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, छावनी में तब्दील गांव

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
जानकारी के अनुसार, जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव में मंगलवार की रात युवक की हत्या मामले में बुधवार सुबह आरोपी पर हत्या और एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच टीमें बनाई हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है कि हत्याकांड के आरोपी पर सितंबर 2019 में हुई पूर्व प्रधान मुन्ना बागी की हत्या मामले में 50 हजार का इनाम घोषित है।
गोली मारकर हुई हत्या
चिरैयाकोट थाने के असलपुर गांव की दलित बस्ती निवासी युवक अरविंद(25) की मंगलवार की रात गांव के बाहर सिवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह पुलिस की तैयारी करने वाले गांव के युवक अमन और अभिषेक के साथ था। अमन और अभिषेक ने बताया कि गोली लगने पर अरविंद ने राहुल का नाम लिया था।