अमर उजाला नेटवर्क, भदोही
Updated Mon, 04 Jan 2021 07:37 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यूपी के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के उमरहां गांव में रविवार की रात खलिहान और हड़ावर की जमीन पर वर्ग विशेष के लोगों ने आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। इससे खलबली मच गई। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर माहौल खराब करने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। हलका लेखपाल राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वह जमीन वर्षों से खलिहान और हड़ावर के नाम पर राजस्व की खतौनी में दर्ज है। बावजूद इसके एक वर्ग के लोगों ने बिना अनुमति के जमीन पर आंबेडकर की मूर्ति लगाकर माल्यार्पण किया और अगरबत्ती आदि जलाई।
वर्ग विशेष का मामला होने के कारण कार्रवाई के भय से ग्रामीण कुछ नहीं बोले, लेकिन प्रशासन को सूचना देकर उचित कार्रवाई की मांग की। जानकारी मिलने के बाद औराई एसडीएम आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की।
यूपी के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के उमरहां गांव में रविवार की रात खलिहान और हड़ावर की जमीन पर वर्ग विशेष के लोगों ने आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। इससे खलबली मच गई। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर माहौल खराब करने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। हलका लेखपाल राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वह जमीन वर्षों से खलिहान और हड़ावर के नाम पर राजस्व की खतौनी में दर्ज है। बावजूद इसके एक वर्ग के लोगों ने बिना अनुमति के जमीन पर आंबेडकर की मूर्ति लगाकर माल्यार्पण किया और अगरबत्ती आदि जलाई।
वर्ग विशेष का मामला होने के कारण कार्रवाई के भय से ग्रामीण कुछ नहीं बोले, लेकिन प्रशासन को सूचना देकर उचित कार्रवाई की मांग की। जानकारी मिलने के बाद औराई एसडीएम आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की।
एसडीएम आशीष मिश्रा ने कहा कि बिना अनुमति के मूर्ति लगवाने के मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने कहा कि लेखपाल की तहरीर पर 25 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। सीओ लेखराज सिंह ने कहा कि गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।