न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Sat, 02 Jan 2021 01:31 AM IST
ब्रिटेन से लौटे जिस युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके संपर्क में आने वालों की सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर बनाए हुए है। ब्रिटेन से 26 वर्षीय युवक सबसे पहले मिर्जापुर स्थित अपने घर गया, जब वह ससुराल जाने लगा तो प्रोटोकॉल के तहत जानकारी स्थानीय स्तर पर सीएमओ कार्यालय को दी गई।
इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। तभी से रोजाना न केवल युवक बल्कि उसके ससुराल वालों की सेहत का भी फीडबैक लिया जा रहा था। अब संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मिर्जापुर में परिवार के सदस्यों और वाराणसी में दीनदयाल अस्पताल में ससुराल के लोगों को मेडिकल क्वारंटीन कराया गया है। अब इनकी सैंपलिंग भी की गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी हैं। आगे पढ़ें, ट्रेन के सभी यात्रियों की होगी जांच…
शिवगंगा एक्सप्रेस के यात्रियों की भी होगी कोरोना जांच
मिर्जापुर निवासी युवक ब्रिटेन से फ्लाइट से दिल्ली आया। वहां से 17/18 दिसंबर को शिवगंगा एक्सप्रेस से एसी प्रथम श्रेणी कोच से सफर कर वाराणसी आया था। अब पूछताछ में जानकारी मिलने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस कोच में यात्रा करने वालों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए सीएमओ आफिस से रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर यात्रियों की सूची भी मांगी गई है, जिससे की सभी से संपर्क कर उनकी जांच हो सके।
सैंपल देने से किया मना तो लेना पड़ा पुलिस का सहारा
युवक के मिर्जापुर से वाराणसी सुंदरपुर के आने की जानकारी के बाद सीएमओ के निर्देश पर सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय के नेतृत्व में टीम सुंदरपुर जांच के लिए पहुंची तो युवक ने सैंपल देने से मना कर दिया। इसकी जानकारी सीएमओ आफिस से एसएसपी को दी गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की मदद ली गई। तब जाकर युवक जांच के लिए तैयार हुआ। तीन दिन पहले उसका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल लिया गया है।
ब्रिटेन से लौटे जिस युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके संपर्क में आने वालों की सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर बनाए हुए है। ब्रिटेन से 26 वर्षीय युवक सबसे पहले मिर्जापुर स्थित अपने घर गया, जब वह ससुराल जाने लगा तो प्रोटोकॉल के तहत जानकारी स्थानीय स्तर पर सीएमओ कार्यालय को दी गई।
इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। तभी से रोजाना न केवल युवक बल्कि उसके ससुराल वालों की सेहत का भी फीडबैक लिया जा रहा था। अब संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मिर्जापुर में परिवार के सदस्यों और वाराणसी में दीनदयाल अस्पताल में ससुराल के लोगों को मेडिकल क्वारंटीन कराया गया है। अब इनकी सैंपलिंग भी की गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी हैं। आगे पढ़ें, ट्रेन के सभी यात्रियों की होगी जांच…
कोरोना जांच।
– फोटो : अमर उजाला
शिवगंगा एक्सप्रेस के यात्रियों की भी होगी कोरोना जांच
मिर्जापुर निवासी युवक ब्रिटेन से फ्लाइट से दिल्ली आया। वहां से 17/18 दिसंबर को शिवगंगा एक्सप्रेस से एसी प्रथम श्रेणी कोच से सफर कर वाराणसी आया था। अब पूछताछ में जानकारी मिलने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस कोच में यात्रा करने वालों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए सीएमओ आफिस से रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर यात्रियों की सूची भी मांगी गई है, जिससे की सभी से संपर्क कर उनकी जांच हो सके।
सैंपल देने से किया मना तो लेना पड़ा पुलिस का सहारा
युवक के मिर्जापुर से वाराणसी सुंदरपुर के आने की जानकारी के बाद सीएमओ के निर्देश पर सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय के नेतृत्व में टीम सुंदरपुर जांच के लिए पहुंची तो युवक ने सैंपल देने से मना कर दिया। इसकी जानकारी सीएमओ आफिस से एसएसपी को दी गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की मदद ली गई। तब जाकर युवक जांच के लिए तैयार हुआ। तीन दिन पहले उसका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल लिया गया है।