बहराइच में कैंटर और गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत, दो की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बहराइच
Updated Thu, 31 Dec 2020 10:09 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ट्रैक्टर का ड्राइवर व ट्राली पर बैठा एक व्यक्ति ट्राली के नीचे दब गया। सूचना पर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी से ट्राली को सीधा कराया गया।
ट्राली के नीचे दबे दोनों व्यक्तियों कैसरगंज के ग्राम अतरौलिया निवासी माधव राज यादव (45) पुत्र बालक राम यादव व रामकुमार (22) पुत्र नन्दलाल जो अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल थे को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल बहराइच भेजा गया।
अस्पताल में दोनों घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों शव मोर्चरी में रखे हैं। ट्रैक्टर ट्राली व कैंटर को सड़क के किनारे हटवा दिया गया है। एसओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।