बदायूं कांड के आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : केशव

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Updated Fri, 08 Jan 2021 01:48 AM IST
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : amar ujala
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदायूं में के एक धर्मस्थल में दरिंदगी और हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। योगी सरकार इस प्रकार के गैर मानवीय कृत्य करने वाले लोगों को कतई नहीं छोड़ेगी। सरकार ऐसे अपराधियों को कठोर दंड दिलाने का प्रयास करेगी। इसी वजह से इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। डिप्टी सीएम ने यह बातें चंद्रशेखर आजाद पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहीं।
केशव ने बदायूं कांड के अलावा लखनऊ में हुए गोलीकांड वाली घटना पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना उचित नहीं है। प्रदेश में अगर कोई घटना होती है तो वह सरकार के लिए चिंता का विषय होती है। प्रदेश सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, यह आगे भी होती रहेगी।
इसके पूर्व प्रयागराज एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम का भाजपा महानगर के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। सर्किट हाउस में उन्होंने जनता दरबार भी लगाया। यहां लोगों की समस्या सुनने के साथ संबंधित अधिकारी को समस्या निस्तारण के लिए आदेश दिया ।