अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Updated Tue, 12 Jan 2021 04:16 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यूकेजी के छात्र अभिषेक के अपहरण और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब शाहगंज कस्बे से 11वीं के छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया है। घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकला 11 सोमवार की देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
देर रात इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस छत्र की तलाश में जुट गई है। परीजनों ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है। खोजबीन में घर से कुछ दूरी पर ही एक मेडिकल स्टोर के पास से छात्र की साइकिल बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, चिरैया मोड़ निवासी अमर मौर्या(17) पुत्र अर्जुन मौर्या शाहगंज पब्लिक इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र है। सोमवार को वह साइकिल से स्कूल के लिए निकला। देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हुए। विद्यालय में पता करने पर मालूम हुआ कि वह पहुंचा ही नहीं। पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मंगलवार की सुबह नगर के भटियारी सराय मोहल्ला स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास से पुलिस ने छात्र की साइकिल बरामद की। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि छात्र यहां साइकिल खड़ी कर रोडवेज की तरफ निकला है। पुलिस रोडवेज व रेलवे स्टेशन की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से छात्र को तलाशने में जुटी है।
पुलिस की एक टीम छात्र के फोटो के आधार पर लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। एक किमी दूर बैंकर्स कॉलोनी निवासी दीपचंद के सात वर्षीय पुत्र अभिषेक के अपहरण और हत्या के बाद छात्र अमर मौर्या के लापता होने पर परिजन अनहोनी की आशंका से डर हुए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे ढूढ लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यूकेजी के छात्र अभिषेक के अपहरण और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब शाहगंज कस्बे से 11वीं के छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया है। घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकला 11 सोमवार की देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
देर रात इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस छत्र की तलाश में जुट गई है। परीजनों ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है। खोजबीन में घर से कुछ दूरी पर ही एक मेडिकल स्टोर के पास से छात्र की साइकिल बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, चिरैया मोड़ निवासी अमर मौर्या(17) पुत्र अर्जुन मौर्या शाहगंज पब्लिक इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र है। सोमवार को वह साइकिल से स्कूल के लिए निकला। देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हुए। विद्यालय में पता करने पर मालूम हुआ कि वह पहुंचा ही नहीं। पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मंगलवार की सुबह नगर के भटियारी सराय मोहल्ला स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास से पुलिस ने छात्र की साइकिल बरामद की। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि छात्र यहां साइकिल खड़ी कर रोडवेज की तरफ निकला है। पुलिस रोडवेज व रेलवे स्टेशन की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से छात्र को तलाशने में जुटी है।
पुलिस की एक टीम छात्र के फोटो के आधार पर लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। एक किमी दूर बैंकर्स कॉलोनी निवासी दीपचंद के सात वर्षीय पुत्र अभिषेक के अपहरण और हत्या के बाद छात्र अमर मौर्या के लापता होने पर परिजन अनहोनी की आशंका से डर हुए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे ढूढ लिया जाएगा।