न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Sat, 16 Jan 2021 11:58 PM IST
वाराणसी में बीएचयू परिसर का खूबसूरत दृश्य। – फोटो : अमर उजाला।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आईआईटी बीएचयू के सिरामिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लैब में आग लगने से वहां रखे उपकरण सहित कई सामान जलकर राख हो गए हैं। शुक्रवार की देर रात आग लगने की घटना की वजह फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी आईआईटी बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है।
इधर, शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सिरामिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के दूसरे तल स्थित लैब में लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लैब के बाहर की दीवारों तक लपटें निकलती दिखीं। आम तौर पर दिन में लैब में छात्र-छात्रा काम करते हैं और कर्मचारी भी ड्यूटी पर रहते हैं।
ऐसे में अगर दिन में आग लगती तो स्थिति गंभीर होती। शुक्रवार देर रात की घटना की जानकारी शनिवार को सुबह आईआईटी बीएचयू प्रशासन को तब हुई जब वहां कर्मचारी कार्यालय का ताला खोलने गए। प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना देने के साथ ही दमकल बुलाने के लिए भी जानकारी दी गई। कुछ देर बाद ही दमकल कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।
आईआईटी बीएचयू के सिरामिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लैब में आग लगने से वहां रखे उपकरण सहित कई सामान जलकर राख हो गए हैं। शुक्रवार की देर रात आग लगने की घटना की वजह फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी आईआईटी बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है।
इधर, शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सिरामिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के दूसरे तल स्थित लैब में लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लैब के बाहर की दीवारों तक लपटें निकलती दिखीं। आम तौर पर दिन में लैब में छात्र-छात्रा काम करते हैं और कर्मचारी भी ड्यूटी पर रहते हैं।
ऐसे में अगर दिन में आग लगती तो स्थिति गंभीर होती। शुक्रवार देर रात की घटना की जानकारी शनिवार को सुबह आईआईटी बीएचयू प्रशासन को तब हुई जब वहां कर्मचारी कार्यालय का ताला खोलने गए। प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना देने के साथ ही दमकल बुलाने के लिए भी जानकारी दी गई। कुछ देर बाद ही दमकल कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।