अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Updated Sat, 09 Jan 2021 06:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अभी तक आपने बेटियों के पिता को थानों में यह तहरीर देते हुए देखा या सुना होगा कि उनकी बेटी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दूसरे तरह का ही मामला सामने आया है। जिले में पिता ने एक थाने में यह तहरीर दी है कि मेरा बेटा हरियाणा से एक लड़की को साथ लेकर आया है। दोनों ने आपस में शादी भी नहीं की है और घर में साथ रह रहे हैं। उनके बीच अक्सर मारपीट भी हो रही है, जिससे घर का माहौल खराब हो गया है, इसलिए बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करें।
जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र सुरजन छपरा (मिर्जापुर) गांव निवासी छोटेलाल वर्मा ने बैरिया थाने में अपने पुत्र विवेक कुमार वर्मा के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में आरोप है कि कुशीनगर जिला के पिपरही गांव की युवती हरियाणा के पानीपत में अपने परिवार वालों के साथ रहती थी। वहां से मेरा बेटा विवेक उसे बहला फुसलाकर लेकर आ गया है।
पिता का आरोप है कि दोनों ने आपस में शादी भी नहीं की है और पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। अब दोनों में आए दिन मारपीट हो रही है। इसकी वजह से पूरे घर का माहौल खराब हो गया है। उनके बीच आए दिन होने वाले विवाद से ये डर बना हुआ है कि कभी भी घर में हत्या या आत्महत्या जैसी वारदात हो सकती है।
पिता ने तहरीर देकर पुलिस से अपील की है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें, साथ ही उचित कार्रवाई भी करें, जिससे भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस को सूचना देकर मैंने अपना कर्तव्य निभा दिया है, अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करे।
बैरिया थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि सुरजन छपरा निवासी छोटेलाल वर्मा की तहरीर मिली है। उसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक आपने बेटियों के पिता को थानों में यह तहरीर देते हुए देखा या सुना होगा कि उनकी बेटी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दूसरे तरह का ही मामला सामने आया है। जिले में पिता ने एक थाने में यह तहरीर दी है कि मेरा बेटा हरियाणा से एक लड़की को साथ लेकर आया है। दोनों ने आपस में शादी भी नहीं की है और घर में साथ रह रहे हैं। उनके बीच अक्सर मारपीट भी हो रही है, जिससे घर का माहौल खराब हो गया है, इसलिए बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करें।
जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र सुरजन छपरा (मिर्जापुर) गांव निवासी छोटेलाल वर्मा ने बैरिया थाने में अपने पुत्र विवेक कुमार वर्मा के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में आरोप है कि कुशीनगर जिला के पिपरही गांव की युवती हरियाणा के पानीपत में अपने परिवार वालों के साथ रहती थी। वहां से मेरा बेटा विवेक उसे बहला फुसलाकर लेकर आ गया है।
पिता का आरोप है कि दोनों ने आपस में शादी भी नहीं की है और पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। अब दोनों में आए दिन मारपीट हो रही है। इसकी वजह से पूरे घर का माहौल खराब हो गया है। उनके बीच आए दिन होने वाले विवाद से ये डर बना हुआ है कि कभी भी घर में हत्या या आत्महत्या जैसी वारदात हो सकती है।
पिता ने तहरीर देकर पुलिस से अपील की है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें, साथ ही उचित कार्रवाई भी करें, जिससे भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस को सूचना देकर मैंने अपना कर्तव्य निभा दिया है, अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करे।
बैरिया थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि सुरजन छपरा निवासी छोटेलाल वर्मा की तहरीर मिली है। उसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।