45 दिन पहले हुआ विवाह…भाइयों ने ही उजाड़ दिया सुहाग, रुला देगी बिलखती बहन की ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पानीपत (हरियाणा), Updated Sun, 03 Jan 2021 04:34 PM IST
नीरज और कोमल, दूसरी तस्वीर में अस्पताल में मौजूद नीरज के परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
हरियाणा के पानीपत में प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद भाइयों ने जीजा की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी है। अब इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। 10 दिन पहले कोमल के भाई विजय ने मृतक नीरज के भाई जगदीश को फोन कर कहा था कि वे दोनों को खत्म कर देंगे। शुक्रवार (एक जनवरी) की रात आठ बजे विजय ने अपने ममेरे भाई पवन के साथ मिलकर नीरज की भावना चौक पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।