ये हैं पटियाला के ‘नेकचंद’, बेकार चीजों को दिया नया रूप, कबाड़ से सजा दिया पार्क

अमर उजाला, पटियाला (पंजाब), Updated Wed, 06 Jan 2021 12:13 PM IST
नेकचंद ने चंडीगढ़ में बेकार और टूटे-फूटे सामान से रॉक गार्डन का निर्माण किया था, इसी तर्ज पर पंजाब के पटियाला में भी एक मुख्याध्यापक ने प्रयास किया है। पटियाला के रहने वाले निरभै सिंह धालीवाल ने पुरानी और टूटी फुटी चीजों को नया रूप देते हुए एक पार्क का निर्माण किया है। पटियाला के अर्बन एस्टेट फेज-2 में बने इस पार्क का आकर्षण ऐसा है कि दूर-दूर से लोग इस पार्क को देखने आने लगे हैं।