बर्ड फ्लू की दहशत : पंजाब में पोल्ट्री के आयात पर प्रतिबंध, पूरा राज्य ‘नियंत्रित क्षेत्र’ घोषित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 08 Jan 2021 08:53 PM IST
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : पीटीआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इसके साथ ही, एक अन्य बड़े फैसले में राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी, 2021 तक राज्य में पोल्ट्री और असंसाधित पोल्ट्री मांस समेत जीवित पक्षियों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। 12 जनवरी को इस निर्णय की समीक्षा कर अगला फैसला लिया जाएगा।
शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में पशुपालन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुओ ने बताया कि दोनों फैसले पशुपालन मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के साथ विचार-विमर्श के बाद लिए गए हैं ताकि राज्य में एवियन इंफ्लुएंजा को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि यह फैसले पशु अधिनियम, 2009 में संक्रामक और संक्रामक रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए गए हैं।
पौंग वेटलैंड में 293 और प्रवासी पक्षी मृत मिले
रामसर वेटलैंड पौंग बांध की रेंज धमेटा में शुक्रवार को 20 और नगरोटा सूरियां रेंज में 273 प्रवासी पक्षी मृत मिले। 28 दिसंबर से आठ जनवरी तक 3702 प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू के कारण मर चुके हैं। बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए हैदराबाद से विशेषज्ञों की टीम पहुंच गई है। वहीं विदेशी परिंदों को दफनाने के लिए पशुपालन विभाग की 18 रैपिड रिस्पांस टीमें जुटी हुई हैं।
हर एक टीम में चार-चार सदस्य हैं, जिनमें एक पशु चिकित्सक, दो फार्मेसिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। 28 दिसंबर को पौंग बांध में विदेशी परिंदों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था। वन्य प्राणी विभाग ने परिंदों के नमूने जालंधर, पालमपुर और भोपाल जांच भेजे थे।