पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा एलान, 70 लाख लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, दो खुराक मुफ्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sun, 03 Jan 2021 06:16 PM IST
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू।
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
यह विचार पंजाब भवन में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने पत्रकारों को बातचीत में बताईं। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका आम लोगों तक पहुंचने में अभी समय लगेगा। पहले चरण में 1.60 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में पुलिस, जेल विभाग, नगर निकाय के कर्मियों को टीकाकरण में शामिल किया गया है।
तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक और चौथे में 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब में वैसे तो एक दिन में चार लाख टीका लगाने की क्षमता है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि केंद्र से किस अनुपात में टीके पंजाब को दिए जाएंगे। सिद्धू ने बताया कि पंजाब में 70 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक व्यक्ति को दो टीके मुफ्त में लगाए जाएंगे।
पंजाब में कोरोना नियंत्रित, दिल्ली में हुईं दोगुनी मौतें : सिद्धू
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना दिल्ली की अपेक्षा पंजाब में नियंत्रित है। राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 95 फीसदी पहुंच गई है। साथ ही दिल्ली के मुकाबले पंजाब में मृत्यु दर भी आधी है। पंजाब में अब तक संक्रमण से 5846 मौतें हुई हैं। दिल्ली में यह संख्या 10,577 है।
संक्रमण की दर में आई गिरावट
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर में भी काफी गिरावट आई है। पहले 2000 संक्रमण के मरीज रोज आते थे, जो आज घटकर 230 रह गए हैं। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों को लोगों ने गंभीरता से लिया, जिसके कारण लोगों ने दो गज की दूरी है जरूरी और मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल किया।