साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को नववर्ष 2021 के स्वागत के लिए चंडीगढ़ में निकलने वाले लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस मुस्तैद हो गई है। शहर में दस ऐसे प्रमुख स्थान हैं, जहां नववर्ष का जश्न मनाने के लिए सबसे ज्यादा लोग उमड़ते हैं, ऐसे में यातायात पुलिस 31 दिसंबर की रात 10 से 2 बजे तक एलांते मॉल के आसपास समेत इन सभी दस जगहों को वाहन मुक्त जोन की श्रेणी में रख दिया है। ऐसे में रात दस से दो बजे तक (चार घंटे) कोई भी चालक अपने वाहनों को इन जगहों पर नहीं ले जा पाएगा।
नववर्ष के मौके पर जाम की स्थिति से लोगों को बचाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस ने यह कदम उठाया है। बुधवार को यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि नववर्ष में नियमों का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाएं।
साथ ही जिन लोगों के घर उक्त सेक्टरों में हैं, वह अपने साथ पहचान पत्र रखें ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले पियक्कड़ों पर सख्ती बरतेगी। इसके अलावा शहर में ड्रंकन-ड्राइव के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। अगर इस दौरान कोई शराब के नशे में ड्राइविंग करते पकड़े गया तो यातायात पुलिस चालक पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उसके वाहन को जब्त कर लेगी।
इन दस जगहों पर नहीं ले जा सकेंगे वाहन
1. सेक्टर-7 की अंदरूनी सड़क
2. सेक्टर-8 की अंदरूनी सड़क
3. सेक्टर-9 की अंदरूनी सड़क
4. सेक्टर-10 की अंदरूनी सड़क
5. सेक्टर-11 की अंदरूनी सड़क
6. सेक्टर-17 की अंदरूनी सड़क
7. सेक्टर-22 की अंदरूनी सड़क
8. सेक्टर-10 लेजर वैली के सामने की सड़क
9. अरोमा लाइट प्वाइंट से डिस्पेंसरी के पास चौक तक
10. औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक एलांते मॉल के आसपास
प्लाजा समेत मध्य मार्ग पर सबसे ज्यादा हुड़दंग
बता दें कि प्रत्येक वर्ष देखा गया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में सबसे ज्यादा हुड़दंग सेक्टर-17 प्लाजा के अलावा मध्य मार्ग सेक्टर-26, 7, 8 और 9 में देखा जाता है। इसकी ठोस वजह है कि इन जगहों पर डिस्कोथेक, पब बार व क्लब मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस इन जगहों पर नाका के अलावा मुस्तैदी से गश्त करती नजर आएगी। वहीं पुलिस आला अधिकारियों ने साफ चेताया है कि अगर कोई हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ बनती धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बीते वर्ष 425 हुड़दंगियों और 7 क्लबों पर हुई थी कार्रवाई
बता दें कि वर्ष 2020 नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न में भंग डालने वाले 425 हुड़दंगियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, वहीं 3 के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। इसके अलावा पुलिस ने 5 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया था जबकि 20 नाके लगाकर 143 चारपहिया और 10 दोपहिया वाहनों को जब्त किया था।
इसके अलावा पुलिस ने सेक्टर-26 में डिस्कोथेक के पास 7, अंदरूनी सड़कों पर 41 और चंडीगढ़ की सीमाओं पर 18 नाके लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ने वाले 569 वाहनों के चालान काटकर 6 वाहनों को जब्त किया था। वहीं देर रात तक क्लब खोलने पर 7 क्लब मालिकों पर भी कार्रवाई की गई थी।