न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 08 Jan 2021 02:12 AM IST
सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा। – फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबीज) का जल्द ही पंजाब राज्य सहकारी बैंकों में विलय किया जाएगा। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 2021 में सहकारी बैंक राज्य के निजी बैंकों के साथ खड़े नजर आएंगे। यह घोषणा पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने की।
कैबिनेट मंत्री रंधावा ने कहा कि अगले एक साल में सहकारी बैंकों को निजी क्षेत्र के बैंकों के बराबर खड़ा किया जाएगा, जिसके लिए बैंकों को और मजबूत किया जा रहा है। 1600 कर्मचारियों की नई भर्ती का इश्तिहार अगले हफ्ते तक जारी हो जाएगा। बैंकों को मजबूत करने की दिशा में डीसीसीबी का पीएससीबी में विलय अंतिम चरण में है। इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
अंतिम मंजूरी का इंतजार है। उन्होंने कहा कि बैंक की 802 ब्रांचें हैं, जिनमें से कई दूर-दराज के क्षेत्र में हैं, जो लोगों के साथ सीधा संबंध रख सकती हैं। उन्होंने आगे बताया कि हाउसफेड को पुनर्जीवित किया जा रहा है।
राज्य में सहकारी विभाग, सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को हाउसफेड के जरिये मोहाली में फ्लैट मुहैया करवाने के लिए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत एक मांग सर्वे भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी एलान किया कि सहकारी विभाग के कर्मचारियों के अलावा पत्रकारों को भी हाउसिंग स्कीम में शामिल किया जाएगा।
दो नई चीनी मिलें होंगी स्थापित इस साल बटाला और गुरदासपुर में दो नई शुगर मिल स्थापित की जाएंगी, इस संबंध में विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही तैयार कर ली गई हैं। अगले माह तक टेंडर जारी हो जाएगा। गुरदासपुर सहकारी चीनी मिल में 5000 टीसीडी की क्षमता के शुगर प्लांट समेत 120 केएलपीडी डिस्टिलरी और बटाला में 3500 टीसीडी शुगर प्लांट जो कि 5000 टीसीडी तक बढ़ाया जा सकने वाला लगाया जा रहा है।
किसानों को मिलेगी कांप्लेक्स खाद सहकारिता मंत्री ने बताया कि मार्कफेड की तरफ से किसानों को कांप्लेक्स खाद मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए टेंडर पहले ही जारी किये जा चुके हैं। विज्ञान और वातावरण केंद्र (सीएसई) की तरफ से शहद की शुद्धता के करवाए गए परीक्षण में मार्कफेड का सोहना ब्रांड शहद 100 प्रतिशत खरा उतरा है। भारत में मौजूद 13 ब्रांडों में से मार्कफेड सोहना उन तीन ब्रांडों में शामिल है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मापदंडों पर आधारित सभी महत्वपूर्ण टेस्ट पास किए हैं।
जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबीज) का जल्द ही पंजाब राज्य सहकारी बैंकों में विलय किया जाएगा। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 2021 में सहकारी बैंक राज्य के निजी बैंकों के साथ खड़े नजर आएंगे। यह घोषणा पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने की।
कैबिनेट मंत्री रंधावा ने कहा कि अगले एक साल में सहकारी बैंकों को निजी क्षेत्र के बैंकों के बराबर खड़ा किया जाएगा, जिसके लिए बैंकों को और मजबूत किया जा रहा है। 1600 कर्मचारियों की नई भर्ती का इश्तिहार अगले हफ्ते तक जारी हो जाएगा। बैंकों को मजबूत करने की दिशा में डीसीसीबी का पीएससीबी में विलय अंतिम चरण में है। इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
अंतिम मंजूरी का इंतजार है। उन्होंने कहा कि बैंक की 802 ब्रांचें हैं, जिनमें से कई दूर-दराज के क्षेत्र में हैं, जो लोगों के साथ सीधा संबंध रख सकती हैं। उन्होंने आगे बताया कि हाउसफेड को पुनर्जीवित किया जा रहा है।
राज्य में सहकारी विभाग, सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को हाउसफेड के जरिये मोहाली में फ्लैट मुहैया करवाने के लिए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत एक मांग सर्वे भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी एलान किया कि सहकारी विभाग के कर्मचारियों के अलावा पत्रकारों को भी हाउसिंग स्कीम में शामिल किया जाएगा।
दो नई चीनी मिलें होंगी स्थापित इस साल बटाला और गुरदासपुर में दो नई शुगर मिल स्थापित की जाएंगी, इस संबंध में विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही तैयार कर ली गई हैं। अगले माह तक टेंडर जारी हो जाएगा। गुरदासपुर सहकारी चीनी मिल में 5000 टीसीडी की क्षमता के शुगर प्लांट समेत 120 केएलपीडी डिस्टिलरी और बटाला में 3500 टीसीडी शुगर प्लांट जो कि 5000 टीसीडी तक बढ़ाया जा सकने वाला लगाया जा रहा है।
किसानों को मिलेगी कांप्लेक्स खाद सहकारिता मंत्री ने बताया कि मार्कफेड की तरफ से किसानों को कांप्लेक्स खाद मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए टेंडर पहले ही जारी किये जा चुके हैं। विज्ञान और वातावरण केंद्र (सीएसई) की तरफ से शहद की शुद्धता के करवाए गए परीक्षण में मार्कफेड का सोहना ब्रांड शहद 100 प्रतिशत खरा उतरा है। भारत में मौजूद 13 ब्रांडों में से मार्कफेड सोहना उन तीन ब्रांडों में शामिल है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मापदंडों पर आधारित सभी महत्वपूर्ण टेस्ट पास किए हैं।