न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 29 Dec 2020 08:09 PM IST
पंजाब आप के सह-प्रभारी राघव चड्ढा। – फोटो : @AamAadmiParty
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को आम आदमी पार्टी (आप) ने मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने का एलान किया है। पंजाब के सह-प्रभारी और दिल्ली जल बोर्ड अध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों के आंदोलन को गति देने में परेशानी न हो इसके लिए पार्टी ने यह फैसला किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र को जल्द अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए, नहीं तो केंद्र सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
चंडीगढ़ आप मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में वर्चुअल रूप से शामिल होकर राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार देश के अन्नदाता को आंदोलन के दौरान सुविधाएं देने के लिए एक सेवादार के तौर पर काम कर रही है। अब राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया गया है कि आंदोलन स्थान पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
अपने घरों से कोसों दूर बैठे किसानों को अपने परिवार के साथ बात करने में मुश्किल आ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है। किसान जहां कहेंगे, वहीं वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल इसकी शुरुआत सिंघु बॉर्डर से की जाएगी। किसानों की मांग के अनुसार हर बॉर्डर में वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसान अब आंदोलन में शामिल होकर भी अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे। भाजपा और मोदी सरकार के मंत्रियों की ओर से किसान आंदोलन के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है। अब किसान सोशल मीडिया से भाजपा के गलत प्रचार का जवाब भी दे सकेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आंदोलन कितना लंबा चलेगा यह सरकार के हाथ में है। यदि सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेती है तो सिर्फ कुछ मिनटों में ही किसानों का संघर्ष खत्म हो जाएगा।
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को आम आदमी पार्टी (आप) ने मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने का एलान किया है। पंजाब के सह-प्रभारी और दिल्ली जल बोर्ड अध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों के आंदोलन को गति देने में परेशानी न हो इसके लिए पार्टी ने यह फैसला किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र को जल्द अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए, नहीं तो केंद्र सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
चंडीगढ़ आप मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में वर्चुअल रूप से शामिल होकर राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार देश के अन्नदाता को आंदोलन के दौरान सुविधाएं देने के लिए एक सेवादार के तौर पर काम कर रही है। अब राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया गया है कि आंदोलन स्थान पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
अपने घरों से कोसों दूर बैठे किसानों को अपने परिवार के साथ बात करने में मुश्किल आ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है। किसान जहां कहेंगे, वहीं वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल इसकी शुरुआत सिंघु बॉर्डर से की जाएगी। किसानों की मांग के अनुसार हर बॉर्डर में वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसान अब आंदोलन में शामिल होकर भी अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे। भाजपा और मोदी सरकार के मंत्रियों की ओर से किसान आंदोलन के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है। अब किसान सोशल मीडिया से भाजपा के गलत प्रचार का जवाब भी दे सकेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आंदोलन कितना लंबा चलेगा यह सरकार के हाथ में है। यदि सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेती है तो सिर्फ कुछ मिनटों में ही किसानों का संघर्ष खत्म हो जाएगा।