अफीम तस्करी में हरियाणा पुलिस ने नायब सूबेदार समेत तीन सैनिकों को राजस्थान से किया गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा)
Updated Mon, 04 Jan 2021 07:40 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- राजस्थान के नसीराबाद कैंट से छुट्टी पर आते समय लाते थे अफीम, पंजाब में करते थे सप्लाई
- 22 दिसंबर को साढ़े तीन किलो अफीम सहित गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हुआ था खुलासा
- निशानदेही के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, एक को रिमांड पर लेकर की जा रही पूछताछ
विस्तार
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को पुलिस ने गांव बाबा लदाना-मानस के पास तीन आरोपियों को तीन किलो 500 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था। इनमें एक आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी भेड़पुरी पटियाला का रहने वाला था, जबकि दूसरा आरोपी कर्मजीत गांव हमझेड़ी का निवासी था। इसके अलावा पुलिस ने बैहर साहब निवासी रविंद्रपाल को भी गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि हमझेड़ी निवासी कर्मजीत को राजस्थान के नसीराबाद कैंट में बतौर सैनिक कार्यरत उसका भाई गुरजीत राजस्थान से अफीम लाकर देता था। गुरजीत के साथ पटियाला जिले के गांव लिच्छकानी निवासी युद्धवीर भी सैनिक के तौर पर कार्यरत है। वह दोनों छुट्टी पर आते समय नायब सूबेदार करणाराम से अफीम लाते थे। बाद में कर्मजीत अपने जानकारों को सप्लाई करता था।
गिरोह की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम नसीराबाद कैंट राजस्थान पहुंची और लिखित कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की अनुमति ली। वहां जाने से पहले ही पुलिस द्वारा वहां के उच्चाधिकारियों को इस संबंध में मेल से सूचना दी गई थी कि इन तीनों के जरिये ही राजस्थान से अफीम पंजाब क्षेत्र में आती थी। ऐसे में आर्मी द्वारा इन तीनों को पहले से पकड़ कर रखा गया था।
एक जनवरी को पुलिस द्वारा तीनों को पकड़ कर कैथल लाया गया। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने नायब सूबेदार करणाराम को पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं सैनिक गुरजीत व युद्धवीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक छह आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जहां से अफीम खरीदी जाती थी उस आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और सीआईए टू पुलिस की टीम राजस्थान गई हुई है।