महाराष्ट्र: राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- जरूरत से कम मिली कोरोना वैक्सीन

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वैसे भी राज्य में टीकाकरण केंद्र कम किए गए हैं। पहले चरण में केंद्र सरकार ने 9 लाख 73 हजार वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई है। जबकि बफर स्टॉक सहित कुल 17 लाख से अधिक वैक्सीन के खुराक की जरूरत है।
इसका मतलब साफ है कि जरूरत से कम वैक्सीन राज्य को मिली है। इसके चलते जहां 8 लाख लोगों का टीकाकरण होना था वहां 55 फीसदी यानी पांच लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। इस तरह पहले दिन सिर्फ 35 हजार लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। लेकिन गर्भवती महिला और 18 साल से कम उम्र के लोगों को टीका नहीं लगाया जाएगा।