महाराष्ट्र: अहमदनगर जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द

ट्रेन – सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसके चलते 18 लंबी दूरी की ट्रेनों को अन्य रूट पर डायवर्ट किया गया, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया, अहमदनगर से कर्नाटक के मल्खेड़ रोड जा रही मालगाड़ी के सात डिब्बे दोपहर 12.15 बजे बेलवंडी और श्रीगोंडा के बीच पटरी से उतर गए।
इस वजह से दौंड और मनमाड रेल रूट पर असर पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाना पड़ा। वहीं पुणे-अमरावती एक्सप्रेस व कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। चूंकि यह घटना सिंगल पटरी वाले रूट पर हुई है, लिहाजा ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू करना चुनौतीपूर्ण है।