MP Police Recruitment : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, बढ़ सकती है आयु सीमा

मध्य प्रदेश पुलिस(लोगो)
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। इस परीक्षा के लिए भर्ती प्रक्रिया में एक बार फिर संशोधन किया जा रहा है। हालांकि, अब आवेदन कब से जमा होंगे फिलहाल इसकी नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। वहीं, पूर्व में जमा हो चुके आवेदन संशोधित भर्ती में शामिल किए जाएंगे या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है।
गौरतलब है कि राज्य में इस बार चार साल बाद पुलिस भर्ती हो रही है। इन चार साल में हजारों उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं। इस संबंध में कई उम्मीदवारों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर अधिकतम आयुसीमा 33 से बढ़ाकर 37 वर्ष करने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार इसके बाद गृह विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किया जा रहा है। इसके कारण प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन केके सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तब तक आवेदन दोबारा शुरू करने की तारीख घोषित नहीं की जाएगी।
वहीं, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार एमपीएससी की 12 परीक्षाओं में से तीन राज्य सेवा परीक्षा और तीन राज्य वन सेवा परीक्षाएं होंगी। हालांकि, इनके अतिरिक्त राज्य अभियांत्रिकी सेवा, सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास और सहायक प्रबंधक लोक सेवा स्वास्थ्य आदि भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
कुछ पदों पर सीधे साक्षात्कार होंगे:
आयोग अप्रैल 2021 में होने वाली राज्य सेवा परीक्षा-2020 की प्रारंभिक परीक्षा से पहले मार्च 2021 में राज्य सेवा परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा कराने का फैसला किया है। कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 की रुकी हुईं कुछ भर्ती परीक्षाओं की तारीखें भी तय की गई हैं। चिकित्सा अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी आदि की भर्ती सीधे साक्षात्कार से होगी।