खरगोन : पुलिस ने तीन घंटे में नाबालिग को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया, ग्रामीणों ने ढोल बजाकर किया सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Updated Sun, 17 Jan 2021 02:01 PM IST
ग्रामीणों ने बच्ची को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने पर पुलिस टीम का ढोल बजाकर किया सम्मान
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव से अगवा की गई आठ साल की बच्ची को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज तीन घंटे में ही खोज निकाला। पुलिस ने बच्ची को बड़वाह के करियामाल से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया और परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की सक्रियता से सतजना गांव के लोग काफी खुश हो उठे और उन्होंने ढोल बजाकर पुलिस टीम का स्वागत किया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर पुलिस वालों को सम्मानित किया और उनका आभार जताया।
दरअसल, खरगोन के सतजना गांव में शाम के वक्त बच्चों के साथ खेलते समय एक 8 साल की नाबालिग बच्ची का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मामले की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। इसके लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई और गांव के अलग-अलग जगहों पर बच्ची की तलाश जारी हुई। इसके बाद महज तीन घंटे में ही पुलिस ने बच्ची को खोज निकाला। पुलिस की इस तत्परता से खुश हुए गांव वालों ने ढोल बजाकर व माला पहनाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सनावद क्षेत्र के सतजना गांव से 8 साल की छोटी सी बच्ची को अगवा कर लिया गया था। जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस तत्काल हरकत में आई और चार टीम बनाकर बच्ची की तलाश जारी हुई। बच्ची का सुराग मिलते ही पुलिस टीम ने बड़वाह के करियामाल से उसे सुरक्षित बदमाशों के चगुंल से छुड़ा लिया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इधर जब नाबालिग बच्ची को लेकर पुलिस की टीम गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद कहा।