छत्तीसगढ़ में 8 नक्सलियों ने किया समर्पण, झारखंड में छह माओवादियों को किया गया गिरफ्तार

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पुलिस के मुताबिक दक्षिणी बस्तर में सक्रिय आठ नक्सलियों ने सोमवार को दंतेवाड़ा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ जवानों के समक्ष समर्पण किया। पुलिस का दावा है सभी माओवादी विचारधारा से तंग आ गए थे और इसकी राह छोड़ना चाहते थे। इन आठ में से एक अयतु भास्कर के सिर पर 3 लाख रुपये का इनाम भी था। वहीं दो नक्सलियों पर एक एक लाख रुपये का इनाम था।
वहीं, गिरडीह में स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किए गए छह माओवादियों में से तीन के सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने इनके पास से एक एके-47, दो इनसास, दो रेगुलर और एक एम16 रायफल बरामद किया। इसके अलावा डिटोनेटर और कारतूस बरामद किया हैं।