Pratapgarh: तीन ट्रेनों से बेल्हा पहुंचे 3837 प्रवासी मजदूर, घर वापसी से खिले चेहरे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला ब्यूरो, प्रतापगढ़, Updated Sat, 09 May 2020 11:18 PM IST
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की जिले में वापसी तेज हो गई है। शुक्रवार की रात और शनिवार को तीन ट्रेनों से 3863 लोगों को प्रतापगढ़ लाया गया। जिसमें लुधियाना से आने वाली ट्रेन में सबसे अधिक 1174 लोग प्रतापगढ़ के थे। जबकि सूरत से आने वाली दो ट्रेनों में जिले के लोगों की संख्या 226 थी।