सगाई कार्यक्रम में 2000 से अधिक व्यक्तियों के जुटने पर गुजरात के पूर्व मंत्री किए गए गिरफ्तार

गुजरात के पूर्व मंत्री कांतिभाई गामित
– फोटो : twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किये गये लोगों में एक पुलिस इंस्पेक्टर भी है जिन्हें कर्तव्य पालन में कथित लापरवाही को लेकर गिरफ्तार करने से पहले निलंबित कर दिया गया। सूरत-तापी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस पांडिया राजकुमार ने बताया कि तापी जिले में सोनगढ़ तालुका के दोसवाडा गांव में 30 नवंबर को सगाई समारोह हुआ था और इस संबंध में एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी।
राजकुमार ने सूरत में संवाददाताओं से कहा, पूर्व भाजपा विधायक गामित, उनके बेटे जितेंद्र गामित और 16 अन्य को महामारी के बीच इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने और बहुत सारे लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा, वीडियो में 2000 से अधिक लोग एक दूसरे से दूरी बनाये बनाये बगैर और बिना मास्क लगाये कार्यक्रम में देखे जा सकते हैं। आज तापी पुलिस ने गामित, उनके बेटे और 16 अन्य को गिरफ्तार किया। तापी जिला पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार उनपर भादंसं, महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं।