युद्धपोत आईएनएस विराट गुजरात के अलंग तट पहुंचा, किया जाएगा नष्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Updated Wed, 23 Sep 2020 06:49 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नौसेना में सबसे लंबे समय तक सेवा देना वाला युद्धपोत आईएनएस विराट मंगलवार का गुजरात के अलंग तट पर पहुंचा, जहां इसे नष्ट (डिसमेंटल) किया जाएगा। तीन साल पहले नौसेना ने आईएनएस विराट को सेवानिवृत्त कर दिया था। आईएनएस विराट ने शनिवार को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड से आखिरी यात्रा शुरू की थी और सोमवार शाम यह भावनगर के अलंग पहुंच गया था। अलंग के शिप ब्रेकिंग यार्ड में इसे नष्ट किया जाएगा और स्क्रैप के तौर पर इसकी बिक्री की जाएगी।
38.54 करोड़ रुपये में गुजरात की कंपनी ने खरीद था
नौसेना में 1987 में शामिल किए गए आईएनएस विराट को श्रीराम ग्रुप ने इस साल हुई नीलामी में 38.54 करोड़ रुपये में खरीदा था। ग्रुप के चेयरमैन मुकेश पटेल ने बताया, सरकारी अधिकारी शिप ब्रेक्रिंग कोड के तहत जहाज को नष्ट करने की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 28 सितंबर से इसे नष्ट करने का काम शुरू होगा।