इस गायिका ने संगीत समारोह में किया कोरोना नियमों का उल्लंघन, 14 पर मामला दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेहसाणा
Updated Sun, 13 Dec 2020 07:43 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
एक अधिकारी ने बताया कि विसनगर तालुका में शुक्रवार आयोजित इस समारोह के संबंध में 14 आरोपियों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया। शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। विसनगर (तालुका) थाने के अधिकारी ने बताया कि गायिका को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समारोह के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कथित तौर पर बड़ी संख्या में लोगों को गायिका और अन्य के गीतों पर नाचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में लोग बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आठ लोगों को गिरफ्तार किया
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच की और पाया कि लोगों ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। लोक गायिका समेत 14 के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन गायिका को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बता दें कि दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में अब तक कोरोना से 98.59 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1.43 लाख लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 1,204 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,508 हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 4,160 लोगों की मौत हो चुकी है।